खेल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरू हुए 14 साल हो चुके हैं और इस टूर्नामेंट का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है। इससे पहले जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसे कौन से पांच सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, एक हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से 4 खिलाड़ी इस बार आईपीएल में आपको नजर नहीं आएंगे, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

आपको बता दें, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम है, जिन्होंने आईपीएल की अलग-अलग टीमों के लिए 163 मैचों में 150 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पीयूष चावला (Piyush Chawla) हैं। पीयूष चावला ने आईपीएल के इतिहास में 165 मैचों में 157 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है। वहीं, लिस्ट में तीसरा नाम अमित मिश्रा का है, जिन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट अपने नाम किए हैं।

आईपीएल (IPL 2022) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो का नाम है, जिन्होंने 151 मैचों में 167 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें चार खिलाड़ी आपको आईपीएल 2022 में नजर नहीं आएंगे। इनमें मोस्ट विकेट टेकर लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह ने संन्यास लिया हुआ है, जबकि पीयूष चावला और अमित मिश्रा अनसोल्ड रहे हैं। आईपीएल के पांच सबसे सफल गेंदबाजों में सिर्फ ड्वेन ब्रावो ही एकमात्र खिलाडी़ हैं, जो आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

170 विकेट – लसिथ मलिंगा
167 विकेट – ड्वेन ब्रावो
166 विकेट – अमित मिश्रा
157 विकेट – पीयूष चावला
150 विकेट – हरभजन सिंह