इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, जिसमें पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। हालांकि, आईपीएल 2022 से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है। केकेआर की टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी पहले पांच मैचों में नहीं खेल पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटॉर डेविड हसी ने इस बात की जानकारी दी है।

दरअसल, केकेआर के लिए पहले पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरोन फिंच और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस उपलब्ध नहीं होंगे। इस तरह केकेआर के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना लगभग नामुमकिन है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के पहले पांच मैचों में नहीं खेल पाने की वजह ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है, जो 25 मार्च को समाप्त होगा। वहीं, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला जाना है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को समाप्त होगा। इसके बाद ही ये खिलाड़ी फ्री हो पाएंगे।

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले 5 मैच 10 अप्रैल तक खेले जाएंगे। यही कारण है कि ये खिलाड़ी अगर 5 अप्रैल को फ्री हो जाते हैं तो फिर 6 अप्रैल को भारत पहुंच सकते हैं। भारत आने के बाद इन खिलाड़ियों को कम से कम तीन दिन का क्वारंटाइन पूरा करना होगा और इस स्थिति में ये खिलाड़ी 9-10 अप्रैल तक टीम के बायो-बबल से जुड़ पाएंगे। इसके अलावा नेट प्रैक्टिस की भी जरूरत इनको होगी और ऐसे में ये खिलाड़ी पहले कुछ मैच मिस करेंगे।