ICC Women’s World Cup 2022 Latest Points Table: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का ऐलान हो गया है। इसी के साथ भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 का 23वां लीग मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच बारिश के कारण कैंसिल हो गया और इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई, जबकि वेस्टइंडीज की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्रवेश किया था, जबकि अब साउथ अफ्रीका की महिला टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दो और टीमों का ऐलान होगा, जिसकी रेस में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत की टीम है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के पास मौका जरूर है, लेकिन टीम के लिए बहुत कठिनाई होगी और दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। इसके अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं।

भारत को कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में अगर टीम इंडिया को अपनी जगह पक्की करनी है तो फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम इंडिया हार जाती है, इंग्लैंड की टीम को भी बांग्लादेश से हार मिलती है और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हार जाती है या छोटे अंतर से जीत जाती है तो फिर बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह मिल भी सकती है या फिर इंग्लैंड की टीम भी क्वालीफाई कर सकती है, जिसके खाते में 6 अंक और नेट रन रेट भारत से अच्छा है

ICC Women’s World Cup 2022 Points Table

आपको बता दें, मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय 6 मैचों में से तीन मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। वहीं, इंग्लैंड ने 6 में से 3 मैच जीतकर टॉप 4 में जगह बना ली है। इंग्लैंड की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो फिर वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल खेलेगी।