ICC Women’s World Cup 202: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच रविवार 27 मार्च को क्राइस्टचर्च में आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का आखिरी लीग मैच खेला गया। इस मैच में आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से मिली हार के साथ टीम इंडिया का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 का आखिरी लीग मैच खेला गया और इसी मैच के नतीजे से बाद ये तय हो गया है कि इस बार के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम खेलेगी। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती तो फिर टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का था, लेकिन भारत की हार से वेस्टइंडीज को फायदा हुआ और टीम 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।

टीम इंडिया के साथ-साथ मेजबान न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम का सफर भी टूर्नामेंट से समाप्त हो गया। ये चारों टीमें स्वदेश रवाना होंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी, जबकि साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से भिड़ना है। इस मैच की बात करें तो भारत की टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलकर 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने इतने ही विकेट खोकर पारी की आखिरी गेंद पर 275 रन बना लिए और मैच 3 विकेट से जीत लिया।

मिताली और झूलन का सपना टूटा

अपना छठवां वर्ल्ड कप खेलने उतरीं भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। यहां तक कि झूलन गोस्वामी भी शायद अब कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगी। मिताली राज और झूलन गोस्वामी की उम्र इस समय 39-39 साल है और ये दोनों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकी हैं और अब इस हार के बाद इन पर वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने का भी दबाव होगा। यहां तक कि इन्होंने पहले ही कहा था कि उनके लिए ये टूर्नामेंट आखिरी होगा।