भरतपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना औरंगजेब से किये जाने के बाद राज्य सरकार भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या व अन्य नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में नजर आ रही है।

राज्य के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अपने भरतपुर दौरे के दौरान कुछ ऐसे ही संकेत दिए है।

राजनीतिक रोटियां सेखने की कोशिश

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शिरकत करने आए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आईजी ऑफिस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि करौली प्रकरण से मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के सभी नेता बेहद दुखी हैं लेकिन भाजपा के नेता करौली की आड़ में सांप्रदायिक दंगा कराने के साथ ही अपनी राजनीतिक रोटियां भी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं ।

जवाब जरूर मिलेगा

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं को धारा 144 लगी होने के बावजूद भी 3 गाड़ियों के साथ करौली जाने की अनुमति दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी भाजपा के नेताओं ने पुलिस से जो धक्का-मुक्की की है उसका जवाब उन्हें जरूर मिलेगा । पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि करौली दंगे में 80 दुकानें जली थी जिसमें 73 दुकाने मुस्लिम समुदाय के लोगों की थी ।

भाजपा के हाथ खुद खून से रंगे हुए

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में की गई बयानबाजी के बाद अब कानून अपना काम तेजस्वी सूर्या के खिलाफ करेगा। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत को औरंगजेब कहने वाली भाजपा के हाथ खुद खून से रंगे हुए हैं । भाजपा लोगों को धर्मों के आधार पर आपस में लड़ा कर सत्ता में आना चाहती है

ध्रुवीकरण की साजिश रचने में लगी भाजपा

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं और इसलिए भाजपा ध्रुवीकरण की साजिश रचने में लगी हुई है । तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पानी की सख्त आवश्यकता है और उसके लिए ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल होना चाहिए यह पूरा मामला केंद्र सरकार के हाथ में है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है।

उल्लेखनीय है कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपनी करौली यात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना औरंगजेब से और कांग्रेस की तुलना आधुनिक मुस्लिम लीग से की थी।

(Reporter – दीपक लवानिया, इनपुट- पंकज सोनी )