आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अपनी दूसरी शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियो में बनी हुई है तो वही टीना डाबी (Tina) के होने वाली पति प्रदीप गवांडे ( pradeep gawande) को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। इस बीच एक बार फिर टीना डाबी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गयी है। टीना डाबी ने अपनी शादी (Tina Dabi Marriage) होने से पहले सोशल मीडिया से दूरी कर ली है
इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट
बता दे की आईएएस टीना दबी (IAS Tina Dabi) ने शनिवार को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। टीना डाबी ने अब इंस्टाग्राम से दुरी बना ली है। गौरतलब है की टीना डाबी ने अपनी दूसरी शादी के बारे में जानकरी अपने इंस्टाग्राम (IAS Tina Dabi Instragram) के जरिए दी थी।आईएएस टीना डाबी (Tina) ने अपने होने पति प्रदीप गवांडे के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर की थी
ट्रोर्ल्स के निशाने पर आईएएस प्रदीप गवांडे
आईएएस टीना डाबी की शादी (IAS Tina Dabi) के ऐलान के बाद जहां यूजर उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर बधाई दे रहे थे वही ऐसे कुछ यूजर्स भी थे जो उनके होने वाले मंगेतर आईएएस प्रदीप गवांडे ( ias pradeep gawande) को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि ट्रोर्ल्स से बचने के लिए प्रदीप गवांडे ने भी अपना इंस्टाग्राम से कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है, ताकि उनकी पिक्स पर कोई कमेंट नहीं कर सके।
20 अप्रैल को होगी शादी
आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Tina Dabi and IAS pradeep gawande) की शादी 20 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में होगी। आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों के शादी का कार्ड भी अब सामने आ चुका है। बता दें कि टीना डाबी अभी वित्त विभाग में जाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है। वहीं प्रदीप गवांडे राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं।
0 टिप्पणियाँ