एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए ऐडी से चोटी को जोर लगायेगी। धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट मे अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन दो विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसे हैं जो उनके लिए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा खतरा बन सकते है।

केएल राहुल बन सकते है पंत के लिए खतरा
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को एशिया कप में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाती है, तो टीम इंडिया को फायदा होगा। ऐसे में केएल राहुल ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। यदि राहुल इस टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग करते हैं तो पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है जो भारतीय टीम के लिए सही चुनाव हो सकता है। आकडों को देखा जाए तो भारतीय टीम में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कमाल कर चुके है। भारतीय टीम मे केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखने का फॉर्मूा कामियाब होने के बाद पंत के लिए टी20 और वनडे की राह कठिन हो सकती है। भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने पंत को लगातार कई मौके दिए लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

दिनेश कार्तिक बन सकते है पंत के लिए खतरा
आईपीएल 2022 के बाद से ही दिनेश कार्तिक बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है और टीम इंडिया के लिए बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे है। अगर एशिया कप में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं तो ऋषभ पंत को मजबूरन बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम इंडिया में दो विकेटकीपर के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से हार्दिक पांड्या- रवींद्र जडेजा की जगह के लिए भी सकंट पैदा हो जाएगी। वर्तमान में दिनेश कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं। यह खिलाड़ी विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर है। कार्तिक मिडिल ऑर्डर में उतरकर टीम के लिए बड़े शॉट लगाते हैं और ऐसे में इनकी बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।