भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। अब वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को खेला जायेगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया है। सैमसन ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

संजू सैमसन के जिम्बाब्वे के खिलाफ मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि सैमसन से पहले किसी भी भारतीय विकेटकीपर ऐसा कारनामा नहीं किया है। संजू सैमसन ने दूसरे वनडे में 39 गेंदों में 43 रन की पारी खेली है, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल है। सैमसन ने इस मुकाबले में 110.26 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए है।

इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवरों में सिर्फ 161 रन बना सकी। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी की और 7 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। सिराज ने आठ ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को भी एक-एक विकेट मिला।


जिम्बाब्वे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 25.4 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और शिखर धवन ने अच्छा प्रदर्शन किया। शिखर धवन ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमे उनके 4 चौके शामिल रहे। शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं दीपक हु्ड्डा ने 25 रनों की पारी खेली।