देश की लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) अपने यात्रियों को आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्ट (RT-PCR COVID-19 Test) केवल 299 रुपए में उपलब्ध करवा रही है. स्पाइसजेट के प्रवर्तकों की स्वास्थ्य सेवा इकाई स्पाइसहेल्थ (SpiceHealth) आम जनता के लिए भी कोविड-19 टेस्ट RT-PCR की सुविधा किफायती दर पर शुरू करेगी. कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह यह जांच सुविधा को पहले देश के दो सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों- मुंबई और दिल्ली में शुरू कर रही है. उसका दावा है कि यह देश में कोरोना वायरस जांच (Coronavirus Test) की सबसे सस्ती सुविधा है.
विज्ञप्ति के अनुसार, SpiceJet के साथ साझेदारी के तहत स्पाइसहेल्थ इस एयरलाइन के यात्रियों को कोविड-19 की यह जांच 299 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्ध करा रही है. कंपनी आम जनता को 499 रुपए में जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी.
स्पाइसहेल्थ कोविड जांच को आसान बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कई राज्य सरकारों और सरकारी चिकित्सा निकायों के साथ काम करती आ रही है. कंपनी ने कहा कि महामारी के खिलाफ अभियान के तहत जांच में तेजी लाने के इरादे से उसने अपनी जांच सुविधाओं को आम जनता के लिए खोलने का निर्णय लिया है.
RT-PCR टेस्ट करवाने का ये है तरीका
कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की सुविधा को और अधिक बढ़ाने के लिए स्पाइसहेल्थ की ओर से उनके घरों से सैंपल कलेक्शन की सेवा नाममात्र शुल्क पर शुरू की जाएगी. ‘ऑनलाइन अप्वांइटमेंट’ बुक करके अपने नजदीकी स्पाइसहेल्थ मोबाइल लैब में टेस्ट करवाने का विकल्प भी ग्राहक चुन सकते हैं.
इस बारे में स्पाइसहेल्थ की सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) अवनी सिंह ने कहा, स्पाइसहेल्थ ने अब कोरोना जांच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सुलभ कराने के लिये पहल की है. इसके तहत लोगों को सबसे सस्ती और सबसे तेज आरटी-पीसीआर जांच सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. शुरूआती चरण में मुंबई और दिल्ली के नागरिकों को हमारी तेज, आसान जांच सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
1 टिप्पणियाँ
Thanks for writing this great article! It’s very informative, and you included some great points to the equally great article regarding RT-PCR COVID-19 Test Home Collection Kit.
जवाब देंहटाएं