नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में आ सकेंगे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 जून से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 18 हजार फैंस को अनुमति मिल गई है. सरकार ने दूसरे ट्रायल के तौर पर 18 हजार फैंस को आने की अनुमति दे दी है, जो मैदान की क्षमता का 70 प्रतिशत है. सरकार और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (RCB) के बीच इसे लेकर सहमति बन गई है.
मैदान पर प्रवेश करते समय फैंस को निगेटिव टेस्ट की 24 घंटे पहले की रिपोर्ट दिखानी होगी. मैदान पर आने वाले सभी लोगों की उम्र 16 साल से अधिक होनी चाहिए. लॉर्ड्स में 2 जून से होने वाला पहला टेस्ट इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है. इस कारण एमसीसी ने इस दौरान युवाओं को अधिक से अधिक टिकट देने की बात कही है. कोरोना के बीच काउंटी क्रिकेट में भी फैंस को आने की अनुमति मिल चुकी है.
पहले भी कर चुके हैं ऐसे इवेंट
एजबेस्टन स्टेडियम के सीईओ स्टुअर्ट केन ने कहा कि यह बड़ा स्टेडियम अपने आप में अलग है. हमारे पास अनुभवी ऑपरेशनल टीम है, जो काम को अच्छे से करना जानती है. पिछली गर्मियों में ही हमने इस तरह के इवेंट किए थे. उन्होंने कहा कि हम हमेशा इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आशान्वित रहे हैं. यह हजारों फैंस के लिए खुशी की बात है जो इस दौरान स्टेडियम में मैच देख सकेंगे.
फाइनल में 4 हजार फैंस को आने की अनुमति
इंग्लैंड के साउथम्पटन मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है. यह मुकाबला 18 से 22 जून के बीच होना है. इस दौरान 4 हजार फैंस को आने की इजाजत होगी. 2 हजार टिकट आईसीसी के स्पॉन्सर्स को मिलेंगे. टीम इंडिया इंग्लैंड दाैरे के लिए 2 जून को रवाना होगी. टीम अभी मुंबई में क्वारंटाइन है. टीम को वहां फाइनल के अलावा इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.
3 टिप्पणियाँ
target ad
जवाब देंहटाएंdigital marketing
affiliate marketing
social media marketing
marketing strategy
email marketing
advertising agency
internet marketing
e marketing
seo services
direct marketing
जवाब देंहटाएंdigital marketing agency
seo company
what is digital marketing
b2b marketing
marketing online
marketing agency
social marketing
marketing research
web marketing
online advertising
जवाब देंहटाएंseo services in India
digital marketing company in India
social media marketing company in India
search engine marketing services in India
SEO service in India
search engine optimization marketing India
seo services company in India
seo agency in India