नई दिल्ली. पंजाब के बिजली विभाग में बंपर भर्ती निकली है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत बीए, बीकॉम और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले युवओं के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में शानदार मौका है. पावर कॉर्पोरेशन ने असिस्टेंट लाइनमैन, क्लर्क, रेवन्यू ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लाइनमैन और असिस्टेंट सब स्टेशन सहायक के पदों पर 2632 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए पीएसपीसीएल की वेबसाइट pspcl.in पर जाकर 31 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की लास्ट डेट 20 जून 2021 है. नोटिफिकेशन के अनुसार अनाक्षित वर्ग की श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पंजाब सरकार की ओर से एक जनवरी 2021 को या इसके बाद जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र पेश करना होगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही दस्तावेज तैयार कर लें.
आवेदन शुरू होने की तिथि 31 मई 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 20 जून 2021रिवेन्यू अकाउंटैंट -18 पद
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 02 जुलाई 2021
वैकेंसी का विवरण
रेवन्यू ऑफिसर 18
क्लर्क- 549
जूनियर इंजीनियर- 75 पद
असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) 1700 पद
असिस्टेंट सब स्टेशन सहायक (ASSA) 290 पद
शैक्षिक योग्यता
-रेवन्यू ऑफिसर- न्यूनतम 60% अंकों के साथ फुल टाइम रेगुलर बीकॉम की डिग्री. या न्यूनतम 50% अंकों के साथ फुल टाइम रेगुलर एमकॉम की डिग्री. या सीए इंटर या आईसीडब्लूएआई इंटर.
-क्लर्क- किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री. 120 घंटे का पर्सनल कंप्यूटर या आईटी ऑफिस प्रोडक्टिविटी अप्लीकेशन या किसी सरकारी संस्थान में डेस्कटॉप पब्लिशिंग का अनुभव. 10वीं कक्षा तक पंजाबी भाषा पढ़ा होना चाहिए. इसके अलावा नौकरी मिलने के बाद अभ्यर्थी को प्रोबेशन पीरियड में अंग्रेजी और पंजाबी टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा.
-जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन से चार साल का डिप्लोमा. या फिर बीटेक/बीई/बीएससी इंजीनियरिंग न्यूनतम 50% अंकों के साथ होना चाहिए.
-असिस्टेंट लाइनमैन- अभ्यर्थी का 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
-असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिप्लोमा या इंस्ट्रूमेंशन एंड प्रोसेस कंट्रोल में डिप्लोमा.
1 टिप्पणियाँ
nice tell me plz Facebook page se paise kaise kamaye
जवाब देंहटाएं