अमेजन पे ने घोषणा की है कि अमेजन पे लेटर के लिए साइन अप करने वाले यूजर्स की संख्या अब तक 20 लाख तक पहुंच चुकी है. अमेजन पे लेटर को पिछले साल महामारी के बीच शुरू किया गया था, इसके तहत ग्राहकों को आवश्यक के साथ-साथ उच्च मूल्य की वस्तुओं का भुगतान करने के लिए बाय नाउ पे नेक्स्ट मंथ या किश्तों (EMI) में भुगतान करने की सुविधा मिलती है. क्या अमेजन पे लेटर और कैसे होता है इसका इस्तेमाल आइए जान लेते हैं.

अमेजन पे लेटर भुगतान का एक ऐसा तरीका है, जहां बैंक और वित्तीय संस्थान आसान डिजिटल साइन-अप प्रक्रिया के साथ ग्राहकों को तत्काल क्रेडिट लाइन प्रदान करते हैं. इसके साथ ही अमेजन पे लेटर के तहत एक करोड़ से अधिक लेनदेन 99.9 फीसदी की सफल भुगतान दर के साथ दर्ज किए गए हैं.

क्या है अमेजन पे लेटर?

अमेजन पे लेटर एक ऐसी वित्तीय सेवा है, जिसके जरिए आप अमेजन पर बिना क्रेडिट कार्ड के ही EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. इसके बाद आप किस्त का भुगतान ऑनलाइन या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. आसान शब्दों में इसका मतलब यह है कि आप बिना क्रेडिट कार्ड के ही अमेजन से EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

क्या मिलती है सुविधा?

इसके अतिरिक्त आप इसकी सहायता से अपना मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं. बिजली बिल और एलपीजी सिलेंडर के बिल का भी भुगतान कर सकते हैं. अमेजन पे लेटर के द्वारा खरीदे गए किसी भी चीज की किस्त 3 से 12 माहीने के भीतर चुकानी होती. अगर आपके पास Credit Card नहीं हैं तो आप अमेजन की इस सर्विस से आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं.

अमेजन पे लेटर के लिए क्या है जरूरी?

  • आपका amazon.in पर एक अकाउंट होना चाहिए जो मोबाइल नंबर द्वारा वेरिफाइड हो.
  • पैन कार्ड है जरूरी.
  • बैंक अकाउंट होना जरुरी है, जो कि अमेजन द्वारा चुने हुए बैंकों में से एक हो.
  • पता का प्रूफ, जैसे वोट आईडी या आधार.
  • आपकी उम्र 23 साल होनी चाहिए.
  • इसके बाद आपको जांच पड़ताल के बाद यह सुविधा मिलती है.

अमेजन पे इंडिया के डायरेक्टर विकास बंसल ने कहा, “ अमेजन पे लेटर का उद्देश्य ग्राहकों को महंगे प्रोडक्ट जैसे घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, किराने का सामान के साथ ही मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच आदि जैसे मासिक बिलों के भुगतान के लिए अपना बजट बढ़ाने में मदद प्रदान करना है.”